भारत सरकार
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय निर्माण भवन नई दिल्ली ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खंल्लारी को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र NQAS CERTIFICATE से सम्मानित किया
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खंल्लारी वि खंड बागबाहरा जिला महासमुंद छ ग को केन्द्रीय टीम ने गुणवत्ता प्रमाणपत्र जारी किया है
बता दे की राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र (NQAS CERTIFICATE) राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक की कई स्तरों पर जांच उपरांत ही प्रदान किया जाता है
जिसमें
राष्ट्रीय गुणवत्ता निर्धारण मानक (NQAS) के सर्टिफिकेशन प्रक्रिया में सर्वप्रथम संस्था द्वारा भारत सरकार के निर्धारित प्रपत्र में स्व मूल्यांकन कर कमियों को पूरा किया जाता है तद् उपरांत जिला गुणवत्ता निर्धारण समिति के मूल्यांकन हेतु प्रेषित किया जाता है।
तथा जिला गुणवत्ता निर्धारण समिति के सदस्यों द्वारा मूल्यांकन उपरांत 70% से अधिक अंक प्राप्त करने के बाद राज्य स्तरीय मूल्यांकन किया जाता है। जिसके उपरांत राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ एप्लाई कर दिया जाता है। इसके उपरांत राष्ट्रीय दल द्वारा मूल्यांकन किया जाता है।
जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खंल्लारी ने 87% प्रतिशत अंक पाकर देश मे नाम रोशन किया बता दे कि इसमे 6 विभागों की बारीकियों से जांच होती है जिसमें NHSRC की टीम विभाग के मानक मापदंड अनुरूप सेवाओं का मूल्याकंन भारत सरकार के निर्धारित प्रपत्र अनुसार किया गया जिसमें :- OPD, IPD, LABORATORY SERVICES, LABOUR ROOM, NATIONAL PROGRAM, GENERAL ADMINISTRATION, सहित
रोगियो के अधिकार, इनपुट, सहयोगी सेवाये, क्लीनिकल सेवाये, सक्रमण नियत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, परिणाम मे बांटकर निर्धारित बिंदुओ पर विस्तृत रूप से मूल्यांकन किया। जिसमे समस्त स्टाफ से बारी बारी से उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी लिया गया एवं बिन्दुवार दी गई जानकारी एवं रिकार्ड को जांच परख कर मुल्याकन किया गया ।
जिसमें प्रदेश स्तर से मार्ग दर्शन डॉ निखिल गोस्वामी एवं डॉ रिषिकेश रात्रे सर तथा National Assessor संदीप चंद्राकर सर , महासमुंद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी कुदेसिया, एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलू धृतलहरे,
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एस. बढई एव विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबधक हेमकुमार सोनकर एवं मीनकेतन चौधरी आदि के मार्गदर्शन मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ दिलीप सतपथी एम.ओ, डॉ बी एल मिश्रा आर एम ए, आराधना मिश्रा आर एम ए, मीना चन्द्राकार सेक्टर सुपरवाइजर, पी के पाण्डेय एन एम ए, संजय साहू फार्मासिस्ट, उमा साहू स्टाफ नर्स, ज्योत्सना चंद्राकर ए एन एम, अनीता दीवान ए एन एम, विरेन्द्र चन्द्राकार लैब टेक्नीशियन, पैकरा जी ओ ए ओ, नोखेलाल दीवान ड्रेसर, हिमांशु तिवारी एजी3, कल्याणी साहू एवं शेखर साहू लेखा एवं डाटा सहायक,रवी नारंग आर एच ओ सेक्टर सहयोगी, सुधीर कठौलिया वार्ड ब्वाय, हरप्रीत सलूजा लेखा एवं डाटा सहायक, शंकर यादव स्वीपर, सी एच ओ निहारिका, नरेंद्र दीवान, भानू प्रताप, नेम चंद, तुलसी, दिव्यानी, लीना, नेहा साहू एवं स्टाफ नर्स पुरुष राहुल बाग, ड्रेसर कार्तिक साहू , डेविड कवर वार्ड ब्वाय, गेवेन्द्र नौरंगे एवं अंशुमान चंद्राकर आर एम ए तथा खेमराज मेहरा आदि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शुभकामनाएं दी