drblmishra13@gmail.com +919424289989 Rewa M.P. India

माननीय अमित भैया आपको जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं

माननीय अमित भैया आपको जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं

सदा वही स्पर्श करे, जिस हवा में खुशबू बसती हो
जन्म-दिन के पन्नों में बस सुख से भरी कहानी हो
बार-बार ये दिन आए, जब तक सागर में पानी हो
घर-आँगन गुलज़ार रहे, दामन में बस अच्छाई हो
हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो

उच्च विचार हो, नेक इरादे, आपकी हर-एक बात अमल हो
हर पल मन हर्षाए जैसे झील में हँसता हुआ कमल हो
मुकद्दर आपसे खफ़ा ना हो, ख्वाहिशें हमेशा पूरी हो
चेहरे पर हो नूर सदा ही, अपनों से ना दूरी हो
बुरे कर्म को हाथ उठे ना, हर पल सदा भलाई हो
हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो

माननीय अमित भैया आपको जन्म दिवस की बारम्बार बधाई एवं शुभकामनाएं ईश्वर आपको सदैव दीर्घायु एवं यशस्वी बनाएं

डॉ बी एल मिश्रा
प्रदेश अध्यक्ष
छ ग सहायक चिकित्सा अधिकारी संघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *