प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खंल्लारी मे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खंल्लारी मे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया एवं स्वतंत्रता दिवस पर समस्त कर्मचारियों ने तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए शहीदों के बलिदानों को याद किया
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें, जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर, बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें. वंदे मातरम l
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा। रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा। जय हिन्द। जय भारत। जय छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.